फतेहपुर झंडाचौक पर बनेगा सार्वजनिक शौचालय
प्रखंड के नवगठित नगर पंचायत स्थित झंडाचौक मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही बाजार में निःशुल्क शीतल पेयजल और हाई...

प्रखंड के नवगठित नगर पंचायत स्थित झंडाचौक मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही बाजार में निःशुल्क शीतल पेयजल और हाई मास्क लाइट की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को नवगठित फतेहपुर नगर पंचायत की आयोजित हुई पहली बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ है।
बैठक में नगर पंचायत के हर वार्ड में पक्का नाली, पक्का गली बनाने व जिस वार्ड में पहले से बने खुले नाली पर ढक्कन का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही घर-घर से कचड़ा उठाव करने और घर-घर व चौक-चौराहों पर डस्टबीन की व्यवस्था करने की भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए इसे दूसरे दिन से ही लागू करने करने पर जोर दिया गया। नगर पंचायत कार्यालय को सुविधा जनक बनाने पर विशेष जोर दिया गया। ताकि ग्रामीणों की हर समस्या का निदान समय पर किया जा सके। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रवि कुमार और संचालन कार्यपालक अधिकारी पुष्कर कुमार ने किया। बैठक में उपमुख्य पार्षद वाहिद खान, वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, अमित कुमार, अली अजीजी, पंकज कुमार, किट्टू देवी, चंदन कुमार, पप्पू कुमार दास, बालकिशुन दास, सुमनी देवी आदि मौजूद थे। बैठक उपस्थ्ति सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।