
नाबालिग से दुराचार मामले में मऊ थाना का घेराव करेगी माले
संक्षेप: मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुराचार के आरोप में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भाकपा माले और एपवा ने विरोध जताया। जांच टीम ने पीड़िता से मुलाकात की। नेताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी और सजा...
मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुराचार के आरोप में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भाकपा माले और अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने कड़ा विरोध जताया है। जांच टीम ने पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली। भाकपा माले प्रखंड सचिव रवि कुमार, सुरेंद्र यादव, राजकुमार यादव और संतोष कुशवाहा ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। जिला सचिव निरंजन कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को टिकारी में विरोध मार्च और मऊ थाना का घेराव किया जाएगा। मऊ थाना के एसएचओ राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है और जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




