Protests Erupt at Magadh University Against Police Action on BPSC Candidates इंकलाबी छात्रों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ किया प्रदर्श, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsProtests Erupt at Magadh University Against Police Action on BPSC Candidates

इंकलाबी छात्रों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ किया प्रदर्श

फोटो न्यूज बोधगया, निज संवाददाता। मगध यूनिवर्सिटी मेन गेट पर सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 30 Dec 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on
इंकलाबी छात्रों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ किया प्रदर्श

मगध यूनिवर्सिटी मेन गेट पर सोमवार को इंकलाबी छात्रों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित इंकलाबी छात्रों ने एमयू मेन गेट पर सीएम और बीपीएससी अध्यक्ष का पुतला फूंका और 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने और विरोध करने का अधिकार है, लेकिन मौजूदा सरकार जिस तरह से छात्रों की आवाज को पुलिसिया दमन से खत्म करना चाह रही है, यह कहीं से भी उचित नहीं है। व्यापक धांधली के बाद भी बीपीएससी अध्यक्ष का खामोश रहना और परीक्षा न रद्द करना इस धांधली में उनकी संलिप्तता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सूबे में शिक्षा और परीक्षा दोनों माफियाओं के गिरफ्त में है। समय पर छात्रों को डिग्री न मिलना, कॉलेज में शिक्षकों का न होना, परीक्षा में धांधली आदि का प्रचलन बनता जा रहा है, लेकिन प्रदेश की सरकार इन माफियाओं पर लगाम लगाने के बजाय छात्रों पर लाठी बरसा रही है। संरक्षक कमलेश यादव और छात्र नेता राजेश कुमार ने सरकार से यह मांग किया कि अविलंब परीक्षा रद्द करे और इस धांधली में लिप्त सभी दोषियों पर कारवाई हो। प्रदर्शन में इंकलाबी छात्र के नेता अशोक यादव, अभिषेक कुमार सिंह, रंजीत कुमार, विक्रम कुमार, सुजीत, विकाश, संतोष यादव सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।