ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाप्राथमिक विद्यालय मैरा की छत टूटकर गिरी

प्राथमिक विद्यालय मैरा की छत टूटकर गिरी

प्राथमिक विद्यालय मैरा की छत टूटकर गिरी

प्राथमिक विद्यालय मैरा की छत टूटकर गिरी
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 27 Jul 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

इमामगंज प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय मैरा का भवन इतना जर्जर हो गया है। रविवार को विद्यालय के भवन की छत टूट कर गिरने से सरकार की उदासीनता और विभाग की लापरवाही दर्शा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय का खपड़ैल भवन वर्षो पुराना है। इस भवन की खपड़ैल छत पर झाड़ी उग आए हैं। जिससे भवन में बैठकर पढ़ाई करना तो दूर की बात रही। उस भवन में अंदर जाने में भी डर लगता है। इसके बाद भी कई सालों से उसी भवन में बच्चों को बैठाकर शिक्षा दिया जा रहा है। इस सम्बंध में ग्रामीण बताते हैं कि मेरे यहां विद्यालय भवन के नाम पर जर्जर अवस्था में दो कक्षीय खपड़ैल भवन कई साल पुराना है। इसी भवन में पचास सालों से विद्यालय चल रहा है। इस विद्यालय के नाम पर करीब बीस साल पहले भवन बनना शुरू हुआ था। जो आज तक अर्धनिर्मित पड़ा है। जो भवन भी अब गिरने लगा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में भवन बनाने के लिए सांसद, विधायक, व स्थानीय अधिकारियों के कई बार लिखा गया है। लेकिन आज तक भवन नहीं बन सका है। इस विद्यालय में करीब तीन सौ बच्चें पढ़तें है। उन्होंने कहा कि यह शुक्र है कि विद्यालय बन्द रहने के बाद भवन की छत गिरा अगर विद्यालय खुला रहता और बच्चे बैठे रहते उस समय भवन की छत गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें