ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में सप्ताह भर तक बिजली संकट बने रहने की आशंका

शेरघाटी में सप्ताह भर तक बिजली संकट बने रहने की आशंका

पावर ट्रांसफार्मर के जलने से सप्लाई में बना है गतिरोध, बिजली आपूर्ति में रूकावट की इस स्थिति के हफ्ते-भर तक बने रहने की आशंका...

शेरघाटी में सप्ताह भर तक बिजली संकट बने रहने की आशंका
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 27 Aug 2019 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय पावर सब स्टेशन के तीन में से एक पावर ट्रांसफार्मर के सोमवार को जल जाने के बाद यहां बिजली आपूर्ति की स्थिति चरमरा गई है। बिजली आपूर्ति में रूकावट की इस स्थिति के हफ्ते-भर तक बने रहने की आशंका है। शहरी फीडर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी दो-दो घंटे के रौटेशन पर बिजली की सप्लाई शुरु की गई है।स्थानीय कार्यपालक विद्युत अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि तत्काल पावर स्टेशन में मौजूद पांच एमवीए के एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर को चार्ज कर बुधवार से सप्लाई शुरु किए जाने की योजना है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल कर खराब हुआ दस एमवीए का ट्रांसफार्मर गारंटी पीरियड में है। बीस टन भारी इस ट्रांसफार्मर की आपूर्ति टाटा की एक कम्पनी ने की थी। ट्रांसफार्मर को बदले जाने या उसकी मरम्मत के लिए कम्पनी के अधिकारियों से बात हो रही है। विद्युत विभाग के सूत्रों ने बताया कि टाटा कम्पनी के तकनीशियनों ने सोमवार को ही जलने से पहले ट्रांसफार्मर की रूटीन जांच की थी और उसके कंजर्वेटर में जमा पानी निकाला था। इधर शेरघाटी के जदयू विधायक विनोद प्रसाद यादव ने ट्रांसफार्मर जलने की वजह से शेरघाटी में बिजली की सप्लाई में आए ताजा अवरोध को लेकर गया स्थित बिजली कम्पनी के अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार से फोन पर बातचीत कर शीघ्र ही पावर सप्लाई में गतिरोध दूर करने का अनुरोध किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें