ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटनकुप्पा के आरोपुर गांव में खुला डाकघर

टनकुप्पा के आरोपुर गांव में खुला डाकघर

टनकुप्पा प्रखंड के आरोपुर गांव में गुरुवार को डाकघर की नई शाखा खोली गई। गांव के सामुदायिक भवन में इस नई शाखा का उद्घाटन आरोपुर पंचायत मुखिया व वरीय डाक अधीक्षक हम्माद जफर ने संयुक्त रूप से किया।...

टनकुप्पा के आरोपुर गांव में खुला डाकघर
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 12 Oct 2017 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकुप्पा प्रखंड के आरोपुर गांव में गुरुवार को डाकघर की नई शाखा खोली गई। गांव के सामुदायिक भवन में इस नई शाखा का उद्घाटन आरोपुर पंचायत मुखिया व वरीय डाक अधीक्षक हम्माद जफर ने संयुक्त रूप से किया। सामारोह का संचालन पंच शिवनंदन पासवान ने किया। कार्यक्रम मे शामिल डाक निरीक्षक राजेश कुमार राजू ने आम ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्र की खास बीमा योजना की जानकारी दी। मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या योजना आदि के बारे मे बताया गया। इस मौके पर कार्यालय के प्रभारी ग्रामीण डाक सेवक ने आरोपुर गांव के दर्जनों बालिकाओं का सुकन्या योजना का खाता खेाला। मुखिया कन्हाई पासवान ने कहा कि इस नये डाकघर खुलने से क्षेत्र के 14 राजस्व गांव समेत कई टोले के लोगों को लाभ मिलेगा। अब तक खलारी, आंधंसुमनी, चामुखाप, महमदपुर, नावागढ़ आदि गांव के लोगों को 9 किलो मीटर चलकर टनकुप्पा डाकघर जाना पड़ता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें