ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबाराचटी में रौंदी गई 12 करोड़ रुपये की अफीम की फसल

बाराचटी में रौंदी गई 12 करोड़ रुपये की अफीम की फसल

बाराचटी में रौंदी गई 12 करोड़ रुपये की अफीम की फसलनारकोटक्सि,एसएसबी 29वीं वाहिनी ई कंपनी,वन विभाग की टीम ने गुरूवार को 23 एकड मे वन भुमि पर लगी लहलहाती अफीम की फसल को नष्ट किया।नष्ट किए गए फसल का...

बाराचटी में रौंदी गई 12 करोड़ रुपये की अफीम की फसल
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 21 Feb 2019 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोमिया व फुनगुनिया गांव में गुरुवार को 23 एकड़ में वन भूमि की जमीन पर लहलहा रही अफीम की फसल को नष्ट किया गया। नष्ट की गयी फसल का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य बारह करोड़ रुपये से ज्यादा आंका जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना मुख्यालय से सोलह किलोमीटर दूर जयगीर पंचायत के सोमिया व भलुआ पंचायत के फुनगुनिया के जंगलों में बड़े पैमाने पर अफीम की फसल लगाने की सूचना मिलने के बाद अभियान चलाकर आठ घंटे में 23 एकड़ में लगी अफीम की फसल को रौंदा गया। अभियान के दौरान तीन ट्रैक्टर,चार ग्रास कट्टर मशीन के साथ पुलिस, नारकोटिक्स, एसएसबी, वन विभाग के 90 जवानों की टीम ने फसल को बर्बाद किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें