Police Uncover Gang Involved in Foreign Job Scam Arrest Five Members विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Uncover Gang Involved in Foreign Job Scam Arrest Five Members

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

-गया पुलिस ने गैंग के पांच जालसाजों को किया गिरफ्तार लैपटॉप, 21 मोबाइल और

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 30 Dec 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

गया पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार को छापेमारी करके गैंग के पांच जालसाजों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित बिहार सहित विभिन्न राज्यों के सैकड़ों बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठग चुके हैं। पुलिस ने इस गिरोह से फर्जी दस्तावेज, दर्जनों आधारकार्ड, पैन कार्ड, एक लैपटॉप, 21 मोबाइल और तीन बाइक बरामद किया है। यह गिरोह पासपोर्ट का डेटा इकट्ठा करके नकली वीजा बनाकर बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने का सपना दिखता था और वहां काम दिलाने का झूठा दिलासा देता था। साइबर थाना व तकनीकी सेल की टीम ने शेरघाटी थाना इलाके के तेतरिया गांव में छापेमारी करके गिरोह को दबोचा है। पूछताछ के बाद जालसाजों ने यह बड़ा खुलासा किया। दबोचे गए जालसाजों में गिरोह में डुमरिया थाना इलाके के सलिया गांव का जमील अख्तर, करहनी के विकाश कुमार, गणेश कुमार, पचरुखिया के जनमुल हुसैन तथा रांची (झारखंड) जिले के खलाड़ी थाना राखिलाड़ी गांव का मो इमरूद्वीन शामिल है। पुलिस के अनुसार अब तक इस गिरोह ने सैकड़ों लोगों को धोखा दिया है। पुलिस पूरी डिटेल खंगालने में जुट गई है।

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि जमील अख्तर इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। पूरे गिरोह को दबोचने के लिए पुलिस जुट गई है। विदेश भेजने के नाम पर साइबर ठगी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया। एसएसपी ने कहा शेरघाटी तेतरिया गांव स्थित एक मकान में यह गिरोह काम कर रहा था। छापेमारी करके पुलिस सभी को गिरफ्तार किया। पुछताछ के क्रम में बताया कि ये लोग आम लोगों का पासपोर्ट डाटा चोरी कर व अन्य रेंडम लोगों को कॉल कर विदेश भेजने के नाम पर साइबर ठगी का काम करते है। साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करके अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।