पुलिस ने पीड़ित परिवार को दी राहत सामग्री
डुमरिया। महिला को डायन बताकर भीड़ द्वारा जलाकर मार दिए जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को आवश्यक राहत सामग्री प्रदान किया है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने...

डुमरिया। महिला को डायन बताकर भीड़ द्वारा जलाकर मार दिए जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को आवश्यक राहत सामग्री प्रदान किया है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बुधवार के दिन घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान अपने स्तर से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री देने की बात कही थी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाज के अन्य लोगों से भी पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की अपील की थी। इमामगंज डीएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार के दिन एसएसपी द्वारा मुहैया कराए गए राहत सामग्री के साथ परसिया गांव पहुंचकर पीड़ित को राहत सामग्री सौंपा। एसएसपी ने पीड़ित परिवार के लिए कंबल, साड़ी, पहनने के अन्य कपड़े, बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री सहित अन्य जरूरी सामान भेजा था।
