पुलिस को अभियुक्तों के घर में लटका मिला ताला
शेरघाटी के नई बाजार में मधु कुमारी नामक 30 साल की एक विवाहिता की कथित हत्या के मामले में नामजद उसके पति, ससुर और दो अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए...

शेरघाटी के नई बाजार में मधु कुमारी नामक 30 साल की एक विवाहिता की कथित हत्या के मामले में नामजद उसके पति, ससुर और दो अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शनिवार को भी छापेमारी की। इधर पुलिस कार्रवाई के डर से नई बाजार स्थित घर में ताला लगाकर तमाम अभियुक्त फरार हो गए हैं। छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस को घर में ताला लटका मिला।
पुलिस ने इस कांड में गिरफ्तार की गई नामजद अभियुक्त और मृत महिला की सास पार्वती देवी को शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। शेरघाटी के थानेदार राजकिशोर सिंह ने बताया कि महिला की मौत के मामले में उसके भाई की ओर से दर्ज करायी गई रिपोर्ट में पांच व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। रिपोर्ट में हत्या का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अनुसंधान के लिए जरूरी तत्वों का नमूना इकट्ठा किया है। एफएसएल की रिपोर्ट के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि एफएसएल के एक्सपर्ट के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी इस बात का खुलासा हो सकेगा कि उसकी हत्या की गई है, या फिर उसने स्वयं आत्महत्या की है। पुलिस परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को भी बारीकी से इकट्ठा कर रही है।