टड़वा में रास्ते के विवाद में हमले का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
टड़वा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने उमेश यादव को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उमेश पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप है। पहले सुरेंद्र...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 5 Aug 2025 09:39 PM

थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उमेश यादव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि उमेश यादव पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप है। इस मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और नामजद अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी।
इसी क्रम में उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




