बेला गांव के स्कूल में हंगामा कर रहे शराबी को पुलिस ने दबोचा
शेरघाटी थानाक्षेत्र के बेला गांव के सरकारी स्कूल में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक स्थानीय ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ में आए नशेबाज...

शेरघाटी थानाक्षेत्र के बेला गांव के सरकारी स्कूल में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक स्थानीय ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ में आए नशेबाज ग्रामीण की पहचान संजय साव के रूप में की गई है। नशे की पुष्टि के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शराबी के खिलाफ मद्यनिषेध कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि स्कूल में हंगामा करने के पूर्व उसने झारखंड में शराब पी थी। नशेबाज की करतूतों की सूचना पुलिस को एक स्थानीय मुखबिर ने दी थी। इससे पूर्व नशेबाज की हरकतों से स्कूल के बच्चे और शिक्षक परेशान थे। दूसरी तरफ पुलिस की गिरफ्त में आए शराबी के परिजनों का कहना है कि स्कूल में बच्चों को छात्रवृति नहीं मिलने पर उनकी शिक्षकों से बहस हुई थी।