बोधगया: जानलेवा हमला मामले में दो धराये
बोधगया थाना क्षेत्र के रतनारा गंगा बिगहा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की। जानलेवा हमले के मामले में एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 11 Oct 2025 07:28 PM

बोधगया थाना क्षेत्र के रतनारा गंगा बिगहा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। घायल के फर्द बयान पर आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गयी। बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जानलेवा हमला मामले में एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। साथ ही रतनारा गंगा बिगहा निवासी विजय पासवान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




