Police Arrest Suspect in Laborer s Death Case within 12 Hours in Panchanpur पंचानपुर: मजदूर की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Arrest Suspect in Laborer s Death Case within 12 Hours in Panchanpur

पंचानपुर: मजदूर की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

पंचानपुर थाना की पुलिस ने लभरा गांव में मजदूर अमरेश गोस्वामी की पिटाई से हुई मौत के मामले में 12 घंटे के भीतर अभियुक्त योगेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना महिला को चोट लगने के बाद हुई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 13 Sep 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
पंचानपुर: मजदूर की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

पंचानपुर थाना की पुलिस ने लभरा गांव में मजदूर अमरेश गोस्वामी की पिटाई से मौत के मामले में एक अभियुक्त को प्राथमिकी दर्ज होने के 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान लभरा निवासी योगेश पासवान के रूप में की गई है। टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मकान के सेंट्रिंग के दौरान एक महिला को चोट लग गई थी। जिसका इलाज करा दिया गया था। इलाज कराकर महिला के घर लौटने के कुछ देर बाद महिला के परिजनों ने मजदूर की पिटाई कर दी। पिटाई से घायल अमरेश की 12 सितम्बर की अहले सुबह मौत इलाज के क्रम में हो गई थी।

मौत के बाद मृतक की पुत्री के फर्द बयान पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने विशेष जांच कमिटी का गठन एसडीपीओ टिकारी के नेतृत्व में किया गया। टीम ने प्राथमिकी दर्ज होने के बारह घण्टे के भीतर पुलिस ने एक आरोपित योगेश पासवान को गिरफ्तार किया है। शनिवार को योगेश को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया जहां से जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान सीआई आशीष कुमार मिश्रा और पंचानपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष पद्माकर उपाध्याय मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।