ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकर्ज के नौ करोड़ रुपये के लिए पीएनबी की शेरघाटी में मशक्कत

कर्ज के नौ करोड़ रुपये के लिए पीएनबी की शेरघाटी में मशक्कत

कर्ज के नौ करोड़ रुपये लिए पीएनबी की शेरघाटी

कर्ज के नौ करोड़ रुपये के लिए पीएनबी की शेरघाटी में मशक्कत
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 02 Nov 2020 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना का कहर कम होते ही पीएनबी की शेरघाटी शाखा ने कर्ज के रूप में डूबे पैसे की वसूली के लिए ब्याज राशि में छूट के साथ वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) पालिसी को लेकर कर्जदारों के दरवाजे पर दस्तक देनी शुरु कर दी है।

पीएनबी की शेरघाटी शाखा में बैंक कर्ज के 1500 खाते एनपीए श्रेणी के हैं, जिनमें नौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि फंसी हुई है। सोमवार को बैंक शाखा की एक टीम ने शेरघाटी शहर में गोलाबाजार, पलकिया, रमना, उर्दू मुहल्ला, पुरानी चट्टी, नई बाजार आदि दर्जन भर मुहल्लों में कर्जदारों के घरों पर दस्तक दी और उनसे वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी के तहत कर्ज चुकाने की बात की। टीम में बैंक अधिकारी विपिन कुमार के अलावा रिकवरी प्रतिनिधि दीपक सिंह भी शामिल थे। बैंक अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि डोर टू डोर अभियान के तहत वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी को लेकर कर्जदारों का रिस्पांस बेहतर है। पहले दिन ही 37 कर्जदारों के साथ समझौता कर राशि की वसूली की गई है। इस पॉलिसी के तहत कर्जदारों को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। बैंक अधिकारी का कहना था कि ज्यादातर मुद्रा योजना और केसीसी लोन के खाते एनपीए हुए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक की ओर से दी जा रही छूट का फायदा नहीं उठाने वाले कर्जदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें