
पिंडदानियों को पसंद आ रही गया धाम लिखी टी-शर्ट
संक्षेप: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के अवसर पर फल्गु नदी के पूर्वी तट पर तीन वस्त्र शिविर लगाए गए हैं। बुनकरों ने श्रद्धालुओं को सस्ती साड़ी, धोती और गमछा उपलब्ध कराया है। शिविरों से श्रद्धालुओं को पिंडदान...
विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के अवसर पर फल्गु नदी के पूर्वी तट पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पटवा टोली मुहल्ले के बुनकरों ने तीन वस्त्र शिविर लगाए हैं। इनमें बुनकर कल्याण संघ समिति, प्रेम प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति और मगध बुनकर कल्याण संघ समिति शामिल हैं। समिति अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा ने बताया कि शिविरों से श्रद्धालुओं को पिंडदान के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। यहां किफायती दामों पर साड़ी, धोती, गमछा उपलब्ध हैं। महिलाओं के लिए रंगीन साड़ियां और बच्चों के लिए “गया धाम” व “राधे-राधे” लिखे शर्ट भी स्टॉल में रखे गए हैं। यात्रियों ने बच्चों के शर्ट प्रसाद के रूप में खरीदे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




