Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPilgrims Benefit from Textile Camps at Pitripaksha Fair Near Falgu River
पिंडदानियों को पसंद आ रही गया धाम लिखी टी-शर्ट

पिंडदानियों को पसंद आ रही गया धाम लिखी टी-शर्ट

संक्षेप: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के अवसर पर फल्गु नदी के पूर्वी तट पर तीन वस्त्र शिविर लगाए गए हैं। बुनकरों ने श्रद्धालुओं को सस्ती साड़ी, धोती और गमछा उपलब्ध कराया है। शिविरों से श्रद्धालुओं को पिंडदान...

Thu, 11 Sep 2025 04:56 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गया
share Share
Follow Us on

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के अवसर पर फल्गु नदी के पूर्वी तट पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पटवा टोली मुहल्ले के बुनकरों ने तीन वस्त्र शिविर लगाए हैं। इनमें बुनकर कल्याण संघ समिति, प्रेम प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति और मगध बुनकर कल्याण संघ समिति शामिल हैं। समिति अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा ने बताया कि शिविरों से श्रद्धालुओं को पिंडदान के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। यहां किफायती दामों पर साड़ी, धोती, गमछा उपलब्ध हैं। महिलाओं के लिए रंगीन साड़ियां और बच्चों के लिए “गया धाम” व “राधे-राधे” लिखे शर्ट भी स्टॉल में रखे गए हैं। यात्रियों ने बच्चों के शर्ट प्रसाद के रूप में खरीदे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।