ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाइमामगंज में दो लोगों की मौत को लेकर लोग सहमे, डीएम से कोरोना जांच की मांग

इमामगंज में दो लोगों की मौत को लेकर लोग सहमे, डीएम से कोरोना जांच की मांग

इमामगंज में दो लोगों की मौत को लेकर लोग सहमे, डीएम से कोरोना जांच की मांग

इमामगंज में दो लोगों की मौत को लेकर लोग सहमे, डीएम से कोरोना जांच की मांग
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 24 Jul 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखण्ड की रानीगंज पंचायत के वार्ड नम्बर सात के वार्ड सदस्य मदन दबगर और पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड कर्मी लल्लू प्रसाद दोनों की अलग-अलग स्थान पर मौत शुक्रवार को हो गई। इसको लेकर इमामगंज, रानीगंज बाजार में कई तरह की चर्चाए हो रही हैं। मदन दबगर सुबह में मॉर्निंग वॉक कर घर लौटे और अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गयी। वहीं लल्लू प्रसाद 15 दिनों से बीमार थे। निजी अस्पाताल में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी। गया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। एक सप्ताह से उन्हें सर्दी-खांसी बुखार थी। जांच के अभाव में लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। इमामगंजवासियों ने डीएम से मृतक के परिजनों सहित पूरे इमामगंज बाजार के लोगों की कोरोना जांच करवाने की मांग की है। इधर, सीओ और तीन पुलिस पदाधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने से लोगों में कोरोना की आशंका बढ़ती जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें