Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPeaceful Candle March in Bodhgaya Protests China s Cultural Destruction in Tibet
बोधगया में तिब्बती लामाओं ने निकाला कैंडल मार्च

बोधगया में तिब्बती लामाओं ने निकाला कैंडल मार्च

संक्षेप: • चीन के दमन के खिलाफ जताया विरोध फोटो न्यूज बोधगया, निज

Sat, 6 Sep 2025 09:25 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गया
share Share
Follow Us on

बोधगया में शनिवार की शाम तिब्बत बौद्ध मठ से महाबोधि मंदिर तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में तिब्बती बौद्ध लामाओं व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यह मार्च चीन द्वारा तिब्बत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक और धार्मिक विरासत को नष्ट किए जाने के खिलाफ आयोजित किया गया। कैंडल मार्च में शामिल होने बोधगया पहुंचे तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद वांग चेन लामा ने कहा कि चीन लगातार तिब्बतियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है और तिब्बती पहचान मिटाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने भारत सरकार का आभार जताते हुए कहा कि भारत ने दशकों से तिब्बतियों को शरण और सम्मानपूर्ण जीवन दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तिब्बत बौद्ध मठ से आमजी लामा के अगुवाई में आयोजित कैंडल मार्च बांग्लादेश बौद्ध मठ होते हुए महाबोधि मंदिर तक पहुंचा। जहां चीन की जेल में मारे गए लामा पालदेन वांगयाल और प्रताड़ना से आत्महत्या करने वाले शरसांग ग्यास्तो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।