ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकॉलेज कर्मियों के वेतन व पेंशन भोगियों का हुआ भुगतान

कॉलेज कर्मियों के वेतन व पेंशन भोगियों का हुआ भुगतान

कॉलेज कर्मियों के वेतन व पेंशन भोगियों का हुआ भुगतान

कॉलेज कर्मियों के वेतन व पेंशन भोगियों का हुआ भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 05 Apr 2020 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मार्च माह का वेतन एवं सभी पेंशन भोगियों के मार्च माह का पेंशन भुगतान कर दिया गया। इन्हें पूर्व में हो रहे छठे वेतनमान के आधार पर भुगतान किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए वित्त पदाधिकारी प्यारे मोहन सहाय ने बताया कि मुख्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के संघ ने सप्तम वेतनामान के आधार पर मार्च माह के वेतन भुगतान की मांग रखी थी। राज्य सरकार से सप्तम वेतनमान के अनुसार भुगतान की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, किन्तु राशि प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए भुगतान करना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन है और विवि बन्द है। कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद ने इस विषय परिस्थिति में अपने शिक्षक व कर्मचारियों को मानवीय दृष्टिकोण से तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में कार्यरत दैनिकदर एवं संविदा पर कार्यरत कर्मियों तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कार्यरत कर्मियों का भी मार्च माह का मानदेय का भुगतान कर दिया है। कर्मचारी संघ द्वारा अपैल 2019 से फरवरी 2020 तक के बकाये वेतनांतर के भुगतान के संबंध में कहा कि सप्तम वेतन के आधार पर मासिक भुगतान के बाद ही उसके बकाये वेतनांतर का भुगतान किया जा सकता है। इसलिए वेतनांतर का भुगतान पहले करना नियमानुकूल नहीं है। लॉकडाउन समाप्त होने तथा कार्यालय खुलने के बाद राज्य सरकार से आवंटन प्राप्त होने पर मुख्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के मार्च माह का वेतन एवं वेतनांतर की राशि का भुगतान किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें