ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबोधगया में पीएचसी से अधिक दवा दुकानों पर पहुंचते हैं मरीज

बोधगया में पीएचसी से अधिक दवा दुकानों पर पहुंचते हैं मरीज

बोधगया में पीएचसी से अधिक दवा दुकानों पर पहुंचते हैं मरीज

बोधगया में पीएचसी से अधिक दवा दुकानों पर पहुंचते हैं मरीज
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 31 Mar 2020 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन आदेश के बीच सरकारी अस्पताल में भी इन दिनों ओपीडी सेवा बंद है। लेकिन मरीजों को अन्य जरूरी सेवाएं अस्पताल में उपलब्ध करायी जा रही है। इसके बावजूद बोधगया में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से ज्यादा मरीज दवा दुकानों से ही दवा लेकर अपना काम चला ले रहे हैं। सामान्य तौर पर कॉमन सिंगटम, मेडिको लीगल केस, डिलीवरी सहित अन्य इमरजेंसी मामले से निबटने के लिए दवा के साथ -साथ रोस्टर के मुताबिक डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम हर वक्त तैनात हैं। लेकिन मरीजों की काफी कम रह रही है। पीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि ओपीडी सेवा बंद होने के बाद से 20 से 25 मरीज हर दिन अभी भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार, डिलीवरी व मारपीट से संबंधित मरीज शामिल रहते हैं। सबों को जांच के बाद उन्हें दवा दी जाती है और जरूरत अनुसार एडमिट किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द सहित अन्य तरह की शारीरिक समस्या किसी को भी होता है तो मरीज डॉक्टर के सलाह के बाद ही दवा लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें