हावड़ा से जोधपुर जा रही 02307 अप हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की मौत हो गई। रेल सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को जंक्शन के एक नंबर एक पर ट्रेन रुकी। ड्यूटी पर तैनात पी ए द्वारा जीआरपी को एक मेमो दिया गया कि एक व्यक्ति कोच नंबर एस-5 में अचेत अवस्था में पड़ा है। इस बाबत जीआरपी एएसआई मूंचनाथ बैठा तथा स्टाफ ने मेमो के अनुपालन में उक्त व्यक्ति को जीआरपी गया द्वारा गया स्टेशन पर उतारा गया। रेल चिकित्सक विनय कुमार द्वारा अटेंड करने पर उक्त व्यक्ति को जांच उपरांत मृत घोषित किया गया। यात्रियों द्वारा उक्त व्यक्ति का सीट एस-5 में 52 बताया। इस संबंध में सीट नंबर 52 का ऑन ड्यूटी टीटीई से विवरण लेने पर पीएनआर नंबर 6242789495 यात्री का नाम रियाज उम्र 34 वर्ष हावड़ा से गया यात्रा प्राप्त हुई। आवश्यक कार्रवाई हेतु जी आरपी द्वारा अपने कब्जे में लिया गया।
अगली स्टोरी