प्रखंड के मुख्य बाजार से सटे पीएनबी बैंक व अस्पताल सड़क स्थित मंदिर में भूमि विवाद शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा परैया बाजार को सुबह बन्द कर दिया गया। मंदिर के प्रवेश द्वार पर निर्माण कार्य पर पूरे बाजार के व्यवसायी द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई। जिसमें मंदिर के द्वार पर दस फिट रास्ता की मांग लोग कर रहे हैं। जबकि सुंगारीश के भूस्वामी सत्येंद्र प्रसाद द्वारा पांच फीट रास्ता छोड़ने का प्रस्ताव दिया गया। मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीण की भीड़ निर्माण स्थल पर सुबह के समय इकट्ठा हो गयी। जिसमें हो हंगामे के बाद पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल द्वारा मामले को शान्त करवाया गया। दोनों पक्ष के लोगों को थाना में बुलाया गया। जहां दोनों से पूरे मामले की जानकारी लेकर विवादित भूखंड की मापी हेतु अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मापी करवाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद व्यवसायी वर्ग द्वारा परैया बाजार को पांच घंटे के बाद खोला गया।
अगली स्टोरी