Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPanchayat Committee Meeting Discusses Development Plans and Issues

निजी नलकूप के लिए 15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में योजनाओं पर चर्चा की गई और कई सदस्यों ने राजस्व कर्मचारी की लापरवाही और अनियमितताओं की शिकायत की। नल जल योजना के मुद्दे उठाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 28 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं पर चर्चा की गई। प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई सदस्यों ने राजस्व कर्मचारी के काम नहीं करने व प्रतिनिधियों का कॉल रिसीव नहीं करने की शिकायत की। उप प्रमुख गया दत्त शर्मा ने व्यापार मंडल में चलाये जा रहे बिस्कोमान खाद गोदाम के प्रबंधक पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की। पीएचईडी की जेई प्रिया रंजन ने जानकारी दी गई कि पीआरडी के माध्यम से हुए नल जल योजना के कार्य की मरम्मती व देखरेख करने के लिए मेसर्स सुयोग ट्रेडर्स को अधिकृत किया गया है। पंसस नीरज कुमार ने नल जल योजना के पम्प चालक के परिश्रामिक भुगतान लंबित होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बगैर परिश्रामिक भुगतान हुए संबंधित एजेंसी को भुगतान कैसे कर दिया जाता है। मुसी पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार और संडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा ने पंचायतों में चापाकल मरम्मती का अधिकार ग्राम पंचायत को देने की मांग की। कृषि विभाग के प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के माध्यम से निजी नलकूप के लिए ऑनलाइन मोड में 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। जेईई हिमांशु कुमार ने कहा कि एलटी तार को कवर तार में बदला जा रहा है। बीपीआरओ सौरव कुमार ने सोलर स्ट्रीट योजना के तहत पंचायत के वार्ड में लगाई जा रही सोलर स्ट्रीट सूची के अनुसार चयनित जगह पर लगाने की बात कही। बीडीओ नीरज आनंद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभुकों की सूची बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में सर्वेयर नियुक्त किये जा चुके है। पोर्टल खुलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आमाकुआं पंचायत के मुखिया पुष्पेंद्र ठाकुर, सस रंजय सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें