ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया कदल व बरसुदी को धनगाई थाने से जोड़ने का विरोध

कदल व बरसुदी को धनगाई थाने से जोड़ने का विरोध

प्रखण्ड क्षेत्र की बुमेर पंचायत के महादलित बाहुल्य गांव कदल और बरसुदी को नवसृजित धनगाई थाने से जोड़ने का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया...

  कदल व बरसुदी को धनगाई थाने से जोड़ने का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 02 Aug 2019 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखण्ड क्षेत्र की बुमेर पंचायत के महादलित बाहुल्य गांव कदल और बरसुदी को नवसृजित धनगाई थाने से जोड़ने का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है। प्रखण्ड मुख्यालय व बाराचट्टी थाना से दस किलोमिटर की दूरी पर स्थित कदल और बरसुदी गांव को नवसृजित धनगाई थाना से जोड़ दिया गया है। धनगाई थाना से गांव की दूरी लगभग तेईस किलोमीटर है जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के मुखिया जानकी यादव ने बताया कि एक सोची समझी साजिश के तहत पूरी तरह महादलित बाहुल्य कदल और बरसुदी गांव को बाराचट्टी से हटाकर धनगाई थाना से जोड़ा गया है। इस मुद्दे को लेकर एसएसपी गया से ग्रामीणों का दल मिलेगा और अगर समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें