ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाखुलासा : जगदीशपुर इलाके से हेरोइन खरीद सहार बेचता था सप्लायर

खुलासा : जगदीशपुर इलाके से हेरोइन खरीद सहार बेचता था सप्लायर

यी है। गिरफ्तार सप्लायर सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं गांव का प्रभात कुमार है। उसे बुधवार की दोपहर बरूहीं से ही गिरफ्तार किया...

खुलासा : जगदीशपुर इलाके से हेरोइन खरीद सहार बेचता था सप्लायर
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 30 Sep 2022 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

-सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव से गिरफ्तार तस्करों ने किया खुलासा

-सप्लायर के पास से करीब सात लाख रुपए, 58 ग्राम हेरोइन व मोबाइल बरामद

-हेरोइन तस्करी का पूरा रैकेट खंगाल रही पुलिस, बाबा की तलाश

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

भोजपुर के पीरो अनुमंडल की पुलिस ने हेरोइन तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने

हेरोइन बिक्री के छह लाख 89 हजार रुपए के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 58 ग्राम हेरोईन भी बरामद की गयी है। गिरफ्तार सप्लायर सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं गांव का प्रभात कुमार है। उसे बुधवार की दोपहर बरूहीं से ही गिरफ्तार किया गया। उसकी काफी दिनों से तलाश थी। हालांकि उसका दूसरा साथी पकड़ में नहीं आ सका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से बताया गया कि बुधवार को सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं गांव में हेरोईन की तस्करी की सूचना मिली। उस आधार पर एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बरूहीं गांव में छापेमारी की गयी‌। उस दौरान प्रभात कुमार को हेरोईन और पैसे के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर एक अन्य तस्कर के घर पर भी छापेमारी की गयी। वहां से नगदी की बरामदगी की गयी। लेकिन तस्कर पकड़ में नहीं आ सका। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। टीम में मजिस्ट्रेट दयानंद झा, अगिआंव इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार, दारोगा दिनेश्वर पाठक, मो. जलालुद्दीन, एएसआई संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, रविंद्र कुमार और ट्रेनी दारोगा प्रिया शिला शामिल थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें