ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में लोक अदालत में निबटाए गए एक हजार मामले

शेरघाटी में लोक अदालत में निबटाए गए एक हजार मामले

इसके अलावा दूरसंचार विभाग के बकाए से जुड़े 6 मामले तथा सुलहनीय फौजदारी के 3 वादों के भी निबटारे किए...

शेरघाटी में लोक अदालत में निबटाए गए एक हजार मामले
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 08 Feb 2020 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में करीब एक हजार मुकदमों का समझौते के आधार पर निबटारा किया गया। कोर्ट सूत्रों के मुताबिक निबटाए गए सर्वाधिक 951 मामले बैंक से जुड़े थे। इसके अलावा दूरसंचार विभाग के बकाए से जुड़े 6 मामले तथा सुलहनीय फौजदारी के 3 वादों के भी निबटारे किए गए। समझौते के तहत 6 करोड़ से ज्यादा रकम की वसूली भी की गई। लोक अदालत की शुरुआत एसीजेएम सौरभ कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। लोक अदालत के लिए दो अलग-अलग बेंच गठित किए गए थे। पहले बेंच की अगुवाई खुद एसीजेएम सौरभ वर्मा कर रहे थे, जबकि दूसरे बेंच में मुंसिफ राकेश रंजन को शामिल किया गया था। दोनों बेंच में एक-एक पैनल लायर क्रमश:अंशुमान वर्मा और जितेंद्र सिंह को भी शामिल किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें