ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाएसपीओ हत्याकांड का आरोपी बिजली पासवान गिरफ्तार

एसपीओ हत्याकांड का आरोपी बिजली पासवान गिरफ्तार

एसपीओ हत्याकांड, डकैती, चोरी समेत कई मामलों में वांछित अपराधी बिजली पासवान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सोमवार की देर रात एसएसबी व परैया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता...

एसपीओ हत्याकांड का आरोपी बिजली पासवान गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 01 Aug 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपीओ हत्याकांड, डकैती, चोरी समेत कई मामलों में वांछित अपराधी बिजली पासवान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सोमवार की देर रात एसएसबी व परैया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में एसपीओ हत्याकांड के नामजद आरोपित बिजली पासवान के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बिजली पासवान चोरी, डकैती समेत कई घटनाओं में वांछित था। करीब दो वर्ष पूर्व गांव में छापेमारी करने गए सुरक्षा बलों और सैप के जवानों पर गोली चलाने का मामला भी परैया थाने में दर्ज है। उसकी गिरफ्तार से पुलिस ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घर से उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की सुबह उसे केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधी की तलाश लंबे समय से पुलिस द्वारा की जा रही थी । कई मामलों का वांछित पुलिस की पक्कड़ में नहीं आ रहा था। इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि इसी वर्ष 23 जनवरी को थाना में एसपीओ का काम करने वाले अरविंद कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिला यात्री, एम्बुलेंस खराब रहने से हुई परेशानीपरैया। गया मुगलसराय रेलखंड के परैया स्टेशन के नजदीक स्थित इंग्लिश रेल गुमटी पर एक घायल रेल यात्री को ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह देखा। रेल गुमटी स्थित पोल संख्या 487 के पास 40 वर्षीय एक यात्री गिरा हुआ था। उसके पास से किसी तरह का कोई सामान या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। अज्ञात यात्री को इस अवस्था में देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने मानवता के नाते उसे स्थानीय एसएचसी परैया पहुंचाया जहां उसका का प्राथमिक उपचार किया गया। सिर व चेहरे पर गंभीर चोट होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल भेजा गया। वहीं परैया स्टेशन में उस समय रह रहे आरपीएफ जवान सरोज कुमार ने बताया कि यात्री के सुबह 5 बजे बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस से गिरने की संभावना है। एसएचसी परैया में एम्बुलेंस खराब रहने के कारण यात्री को मेडिकल कॉलेज में भेजने के लिए ग्रामीणों को काफी मश्कत करनी पड़ी। ज्ञात हो कि लंबे समय से एसएचसी का एम्बुलेंस खराब पड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें