शेरघाटी के करीब पुल निर्माण सामग्री की चोरी में एक गिरफ्तार
शेरघाटी थानाक्षेत्र के गोपालपुर के करीब जीटी रोड की सिक्स लेन परियोजना के तहत बुढ़िया नदी में पुल निर्माण कर रही कम्पनी के सामानों की चोरी करने के...

शेरघाटी थानाक्षेत्र के गोपालपुर के करीब जीटी रोड की सिक्स लेन परियोजना के तहत बुढ़िया नदी में पुल निर्माण कर रही कम्पनी के सामानों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने राजा डोम नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी के सामानों के साथ गिरफ्त में आया युवक गोलाबाजार रोड में नगर परिषद कार्यालय के पास की दलित बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि पुल निर्माण सामग्री की पहरेदारी कर रहे प्राइवेट सिक्युरिटी कम्पनी के गार्ड ने चोरी करते हुए युवक को तब पकड़ा, जब वह अपने चार पांच साथियों के साथ निर्माण स्थल से लोहे के सामान लेकर भाग रहा था। कुमार नीरज नामक एक सिक्यूरिटी गार्ड ने गिरफ्त में आए युवक और चोरी के सामानों को पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।
