ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामुहर्रम को लेकर अफसरों ने प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

मुहर्रम को लेकर अफसरों ने प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

अखाड़ा कमिटी के लोग, जिनकी संख्या पांच से अधिक नहीं हो, वे ही इमामबाड़े पर सांकेतिक रूप से रस्म...

मुहर्रम को लेकर अफसरों ने प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 22 Aug 2020 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुहर्रम पर्व के दौरान कोरोना लॉकडाउन की पाबंदियों को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार को शेरघाटी थाने में नागरिक प्रतिनिधियों और अखाड़ा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।बैठक में मौजूद शेरघाटी के एसडीओ उपेंद्र पंडित और अपर पुलिस अधीक्षक रवीश कुमार ने बताया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड की अपील और सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक मुहर्रम के मौके पर समूह में मर्सिया- नोहा पढ़े जाने और खेल तमाशे पर पाबंदी होगी। अखाड़ा कमिटी के लोग, जिनकी संख्या पांच से अधिक नहीं हो, वे ही इमामबाड़े पर सांकेतिक रूप से रस्म अदायगी करेंगे। इमामबाड़े पर भीड़ जुटने पर उन्हें जिम्मेवार माना जाएगा और नियमसम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ट्रेनी डीएसपी गुलशन कुमार, सीओ सुधीर कुमार तिवारी, नगरपंचायत के पूर्व वार्ड कमिश्नर मसरूर आलम, महमूद आलम, मेराज आलम और मो.तन्नू आदि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें