बोधगया नप में सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को दिलाई गई शपथ
बोधगया नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की गठन के बाद सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में डीआरडीए निदेशक अमृता ओशो ने सभी...

बोधगया नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की गठन के बाद सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में डीआरडीए निदेशक अमृता ओशो ने सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सशक्त समिति में अध्यक्ष ललिता देवी, उपाध्यक्ष कौसमी देवी के अलावे पार्षद मेघझर सिंह, श्वेता रानी व सुमिरा कुमारी ने सशक्त स्थाई समिति के सदस्य के रूप में ली शपथ। शपथ ग्रहण के बाद समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से बोधगया के विकास में अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया। अध्यक्ष ललिता देवी और उपाध्यक्ष कौसमी देवी ने कहा शहर के विकास कार्य को पटरी पर लाने के लिए जल्द बैठक करने का निर्णय लिया जाएगा। उनकी प्राथमिकता शहर के सुंदर व स्वच्छता के साथ लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने व कल्याणकारी योजना का लाभ अधिक से अधिक गरीब वर्ग को मिल सके। इसका प्रयास रहेगा। इस क्रम में अध्यक्ष ललिता देवी ने कार्यालय कर्मियों एवं पदाधिकारी की जवाबदेही तय करने और लोगों को कार्य करने का माहौल बनाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक मौजूद रहे।