मगध विश्वविद्यालय बोधगया के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा गुरुवार को मानपुर में विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा मानपुर में सब्जी मंडी ,बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से बिहार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशित मतदान करने की अपील गयी। मगध विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डा. अनिल कुमार घोष ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवक पिछले कई दिनों से विभिन्न तरिकों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में भरपूर योगदान दे रहे हैं। एमएसएस के छात्र शैलेन्द्र कुमार, निशु कुमार ,विकास कुमार आदि कार्यक्रम में शामिल थे।
अगली स्टोरी