ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाफिट यूथ ,फिट इंडिया को लेकर एनएसएस की साइकिल रैली

फिट यूथ ,फिट इंडिया को लेकर एनएसएस की साइकिल रैली

फिट यूथ ,फिट इंडिया को लेकर एनएसएस की साइकिल रैली

फिट यूथ ,फिट इंडिया को लेकर एनएसएस की साइकिल रैली
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 18 Jan 2020 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गया कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से शनिवार को स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत (फिट यूथ,फिट इंडिया) का संदेश देते हुए साइक्लोथोनÜ(साइकिल) रैली का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली को सुबह 10 बजे गया कॉलेज में कॉलेज के वर्सर शशि रंजन रस्तोगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गया कॉलेज प्रशासकीय भवन से निकली जो एपी कॉलोनी, जिला अधिकारी आवास होते हुये गया कॉलेज मुख्य गेट पर सम्पन हुआ। जनजागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में युवाओं ने आम लोगों को जागरूक करने का काम किया। रैली में शामिल युवाओं ने सेहतमंद रहने के साथ-साथ वायु प्रदूषण को कम करने का सबसे बेहतर उपाय बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गया कॉलेज गया के वर्सर एवं उपप्राचार्य डॉ शशि रंजन रस्तोगी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजन के द्वारा फिट यूथ ,फिट इंडिया का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्य है। आज के इस साईकल रैली से पूरे भारत के युवा को तन के साथ साथ मन से भी स्वस्थ्य बनना होगा तभी जाकर भारत स्वस्थ्य बनेगा। मगध विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि मानव शरीर को सामान्य कामकाज के लिए शारीरिक गतिविधि की आवश्यकता होती है। कम से कम तीस मिनट की अवधि तक तीव्र शारीरिक गतिविधि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और लम्बे समय स्वस्थ रहने के लिए बहुत आवश्यक है। साइकिल चलाने के शारीरिक स्वास्थ्य लाभों के अलावा, सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ भी हैं। साइकलिंग एक मनोरंजक एक्सरसाइज है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व गया कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप लीडर विशाल राज ने किया। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय एनएसएस के ग्रूप लीडर सूरज सिंह,पवन मिश्रा,सत्यम कुशवाहा,वरिष्ठ स्वयंसेवक अनुराग कुमार,लाडली कुमारी,शैलेन्द्र कुमार, इस्तियाक, कुसुम, शिल्पी, सावन, शिवा श्री नैंसी, हिमांशू, नीतीश मानसी कुमारी, महिमा,अमरनाथ,राहुल, अनुराधा, सोनू, हर्षित, उज्जवल, अभिषेक, ज्ञानी आदि उपस्थित थे।,

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें