ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयानली-गली योजना में अनियमित निकासी पर नोटिस

नली-गली योजना में अनियमित निकासी पर नोटिस

प्रखंड की पननिया पंचायत के वार्ड सात में योजना संख्या 01/17-18 के तहत श्रीडीह टोला में नाली के निर्माण में राशि के अनियमित निकासी को लेकर बीडीओ सोनू कुमार ने एफआईआर के लिए पंचायत सचिव को पत्र लिखा...

नली-गली योजना में अनियमित निकासी पर नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 03 May 2019 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की पननिया पंचायत के वार्ड सात में योजना संख्या 01/17-18 के तहत श्रीडीह टोला में हीरा साव के घर से राजदेव भुईयां के घर तक नाली के निर्माण में राशि के अनियमित निकासी को लेकर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्य वार्ड सदस्य उपेंद्र कुमार व वार्ड सचिव उमाकांत सिंह पर बीडीओ सोनू कुमार ने एफआईआर के लिए पंचायत सचिव को पत्र लिखा है। बता दें कि मार्च 2018 में इस योजना के तहत नाली निर्माण को लेकर एक लाख अस्सी हजार रुपये की निकासी वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव द्वारा की गई थी। काम पूर्ण होने के पूर्व ही काम बंद हो गया। दोनों के द्वारा पैसा नहीं लौटाया गया। राशि की वसूली को लेकर बीडीओ द्वारा पंचायत सचिव को एफआईआर करने के लिए आदेश दिया गया। बीडीओ सोनू कुमार ने बताया कि एफआईआर की नोटिस मिलते ही वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव ने 15 मई तक अनियमित निकासी की कुल राशि लौटने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इसी तरह बैताल पंचायत के वार्ड तीन व सात, तिलैया पंचायत के वार्ड तीन, रौशनगंज पंचायत के वार्ड ग्यारह और सैफगंज पंचायत के वार्ड पांच में योजना की अनियमित निकासी की गई है। पैसा नहीं लौटाने पर सब पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्रशासन द्वारा राशि वसूली के लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें