ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं जिले में एक भी कोरोना संक्रमित...

जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 24 Jul 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गया। निज संवाददाता

जिले में लगातार 12वां दिन शुक्रवार को एक भी कोरोना संक्रमित नही मिला। जबकि जिले में 6876 लोगों की कोरोना जांच की गयी। कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी आने के कारण जिले में अब एक भी कोरोना संक्रमित नहीं रहे। यह जिले के लोगों के लिए राहत की बात है। जिले में अब तक 17 लाख 92 हजार 968 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें अबतक 29 हजार 867 संक्रमित मिले। जिनमें 29 हजार 591 संक्रमित स्वास्थ्य हो गये। इस तरह रिकवरी रेट बढकर 99.07 प्रतिशत से अधिक हो गया है। वही जिले में अबतक कोरोना संक्रमण से मौत की संख्या 276 है। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी एक भी संक्रमित नहीं है। गुरुवार को यहां कोई नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है। इस तरह वत्र्तमान समय एक भी संदिग्ध भर्ती नहीं है।

टनकुप्पा में 273 लोगों का लिया गया सैंपल, ट्रूनेट जांच को भेजा गया

टनकुप्पा। टनकुप्पा पीएचसी में शनिवार को कोरोना जांच का कार्य हुआ। जांच को लेकर 273 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें 113 लोगों का सैंपल ट्रूनेट जांच को लेकर गया भेजा गया। शेष 160 सैंपल की जांच एंटीजन किट से पीएचसी में किया गया। सैंपल लेने व जांच करने का कार्य लैब टेक्निशियन शशि कपूर द्वारा किया गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा: उमेश कुमार दिवाकर व हेल्थ मैनेजर मोहम्मद मुमताजुल हसन ने जानकारी दी। बताया कि कुल सैंपल 273 में से 113 सैंपल आरटीपीसीआर जांच को लेकर गया भेजा गया है। शेष 160 लोगों की जांच पीएचसी में हुई। जांच में शामिल सभी 160 की जांच रिपोर्ट निगेटिव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें