टिकारी में नामांकन की तैयारी पूरी
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 13 से 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के पुख्ता...

विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से तीन बजे तक दाखिल की जाएगी। नामांकन को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम प्रवीण कुंदन द्वारा टिकारी विधानसभा का व निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमेत विक्रम बेनामी द्वारा गुरूआ विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र प्राप्त किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा। जगह - जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




