बथानी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने ब्लाक के सभी कर्मियों के साथ बैठक की और बारी- बारी से सभी कर्मियों के कार्य की जानकारी ली। जानकारी के उपरांत बैठक में मौजूद सभी कर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए विधायक ने कहा कि जनता को टहलाने वाले कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सभी विभाग के कर्मी अपने अपने जिम्मेवारी के साथ कार्य करें। मौके पर विधायक के अलावा, बीडीओ निर्मल कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील पंडित, अरुण कुमार , विनय यादव, मुन्ना यादव आदि मौजूद थे। नौ सदस्य टीम का हुआ गठन नीमचक बथानी ब्लॉक में मंगलवार को बैठक के दौरान विधायक रंजीत यादव ने 9 सदस्य टीम का गठन किया। टीम गठित के उपरांत उन्होंने सभी सदस्यों को अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारियां सौंपी उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने दिए गए विभागों पर विशेष नजर रखेंगे यदि पाया जाता है कि कोई भी पदाधिकारी या कर्मी ग्रामीणों के कार्य करने के बजाय उन्हें टहला रहे हैं तो इसकी तत्काल सूचना हमें दें कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बथानी ब्लॉक में हर मंगलवार को विधायक लगाएंगे जनता दरबारनीमचक बथानी। अतरी विधायक अजय यादव उर्फ और रंजीत यादव ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को बथानी ब्लॉक में हमारे द्वारा जनता दरबार लगाया जाएगा यहां ग्रामीण जनता की सारी समस्याएं सुनी जाएंगी। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर जारी कर कहा कि अतरी विधानसभा के अंतर्गत किसी भी ब्लॉक में कोई भी ग्रामीण जनता को कार्य करवाने में परेशानी होती है या ब्लॉक कर्मी उन्हें टहला रहे हैं तो हमारे नंबर 8797112324पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जनता का कार्य करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
अगली स्टोरी