गुरारू में रामलीला देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़
श्री रामायण प्रचारक मंडल प्रयागराज द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम लीला का आयोजन मां शीतला देवी मंदिर में किया गया है। इस नाटकीय प्रस्तुति में रामायण के प्रमुख प्रसंगों को दर्शाया गया है, जिससे नई पीढ़ी के...

श्री रामायण प्रचारक मंडल प्रयागराज के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्रीराम लीला का योजना किया गया है। गुरारू बाजार के मां शीतला देवी स्थान मंदिर में आयोजित हो रही रामलीला की नौ दिवसीय संगीतमय नाटकीय प्रस्तुति नई पीढ़ी के बच्चों, किशोरों व युवाओं को काफी आकर्षित कर रही है। डिजिटल परिवेश में मंच पर पुरानी नाटकीय परंपरा के अनुसार रामलीला की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध लोग रामायण के प्रत्येक प्रसंग से जुड़ रहे हैं। इसमें रामजन्म,ताड़का वध, विश्वामित्र की यज्ञ रक्षा, सीता स्वयंवर, राम विवाह, कैकयी के वरदान, श्रीराम का वनवास, केवट प्रकरण,सूर्पनखा प्रसंग, मारीछ की स्वर्ण मृग छल, रावण का भिक्षाटन, सीताहरण, गिद्ध राज जटायु का रावण से युद्ध के प्रसंग की प्रस्तुति ने यहां का माहौल धार्मिक बना दिया। सातवें दिन श्रीराम जटायु मिलन, श्रीराम सबरी मिलन, श्रीराम हनुमान मिलन, सुग्रीव की श्रीराम से मित्रता, बाली सुग्रीव संग्राम की मनमोहक प्रस्तुति ने सनातन की छटा बिखेरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।