Nine-Day Musical Ram Leela in Prayagraj Captivates Youth गुरारू में रामलीला देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsNine-Day Musical Ram Leela in Prayagraj Captivates Youth

गुरारू में रामलीला देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़

श्री रामायण प्रचारक मंडल प्रयागराज द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम लीला का आयोजन मां शीतला देवी मंदिर में किया गया है। इस नाटकीय प्रस्तुति में रामायण के प्रमुख प्रसंगों को दर्शाया गया है, जिससे नई पीढ़ी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 3 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on
गुरारू में रामलीला देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़

श्री रामायण प्रचारक मंडल प्रयागराज के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्रीराम लीला का योजना किया गया है। गुरारू बाजार के मां शीतला देवी स्थान मंदिर में आयोजित हो रही रामलीला की नौ दिवसीय संगीतमय नाटकीय प्रस्तुति नई पीढ़ी के बच्चों, किशोरों व युवाओं को काफी आकर्षित कर रही है। डिजिटल परिवेश में मंच पर पुरानी नाटकीय परंपरा के अनुसार रामलीला की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध लोग रामायण के प्रत्येक प्रसंग से जुड़ रहे हैं। इसमें रामजन्म,ताड़का वध, विश्वामित्र की यज्ञ रक्षा, सीता स्वयंवर, राम विवाह, कैकयी के वरदान, श्रीराम का वनवास, केवट प्रकरण,सूर्पनखा प्रसंग, मारीछ की स्वर्ण मृग छल, रावण का भिक्षाटन, सीताहरण, गिद्ध राज जटायु का रावण से युद्ध के प्रसंग की प्रस्तुति ने यहां का माहौल धार्मिक बना दिया। सातवें दिन श्रीराम जटायु मिलन, श्रीराम सबरी मिलन, श्रीराम हनुमान मिलन, सुग्रीव की श्रीराम से मित्रता, बाली सुग्रीव संग्राम की मनमोहक प्रस्तुति ने सनातन की छटा बिखेरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।