डोभी के महकार गांव में पुल के पास शनिवार की सुबह एक नवजात बच्ची फेंका हुआ मिला। इसे महकार गांव के कुलदीप यादव की पत्नी उठाकर अपने घर ले आयी। इस दौरान नवजात बच्ची के मिलने की जानकारी मिलते ही उसे देखने आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच गए। इसी क्रम में दो निसंतान दंपती भी उस बच्ची को गोद लेने के लिए वहां पहुंच गए। कौआवार के आंनद मंडल और सुरेन्द्र तांती ने उस बच्ची की लालन-पालन के लिए अपनी-अपनी दावेदारी जताने लगे। हांलाकि इस दौरान कुलदीप यादव ने उक्त बच्ची को किसी को भी देने से इंकार कर दिया। जबकि कुलदीप यादव की पहले से ही तीन पुत्री है। एक ओर जहां एक कलयुगी मां द्वारा उक्त नवजात बच्ची को फेंक दिया गया, तो वहीं उसे पालने के लिए तीन-तीन दंपती सामने आ गए। डोभी में पूरे दिन लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा। हालांकि उस नवजात बच्ची की कुलदीप यादव के घर में सही से लालन-पोषण नहीं होने की स्थानीय लोग आशंका जता रहे है। और पुलिस-प्रशासन से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए किसी निसंतान को ही बच्ची देने की गुजारिश है। इधर डोभी पंचायत के मुखिया जितेन्द्र यादव ने भी परवरिश के लिए उस बच्ची को किसी निसंतान को ही देने की बातें कही है।
अगली स्टोरी