नए साल के स्वागत में सजने लगे गया-बोधगया के होटल और रिसॉर्ट
-कहीं बॉलीवुड सिंगर के सुरों से सजेगी महफिल तो कहीं बेली डांसर ग्रुप करेंगे मनोरंजन

नए साल के आने में पांच दिन बचे हुआ हैं। 2024 को अलविदा और 2025 के स्वागत की तैयारी में लोग जुट गए हैं। गया और बोधगया की होटल और रिसॉर्ट सजने लगे हैं। कई होटलों में बॉलीवुड सिंगर के सुरों से सजेगी महफिल तो, कहीं बेली डांसर ग्रुप मनोरंजन करेंगे। इन होटलों में लजीज व्यंजन भी परोसने की तैयारी की गई है। 31 दिसंबर की रात होटल और रिसॉर्ट में गीत-संगीत के साथ नव वर्ष का जश्न मनाने की फूल तैयारी है। इसके लिए होटल संचालकों ने अलग-अलग रेट निर्धारित कर रखे हैं। शहर में नए साल के जश्न मनाने के लिए पिकनिक की भी तैयारी शुरू हो गई है। कहां जाएं, कौन-सा पिकनिक स्थल बेहतर रहेगा, शहर में मनाएं या बाहर जाएं जैसे सवालों पर लोगों ने माथापच्ची शुरू कर दी गई है। इसे लेकर पिकनिक स्थलों से संबंधित जानकारियां भी लोग जुटाने लगे हैं। शहर के ढुङ्गेश्वरी पहाड़ी, खजुरिया पहाड़ी, हदहदवा पहाड़, कपिल धारा बोधगया के जय प्रकाश उद्यान और माया सरोवर पर बड़ी संख्या में सैलिनी पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। ये सभी पिकनिक स्पॉट नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं।
सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम
नए साल के जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में पुलिस भी अलर्ट मोड में है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा। होटलों और रिसॉर्ट की जांच शुरू कर दी गयी है। एसएसपी आशीष भारती ने जिले के सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्पॉट, होटल व रिसॉर्ट की जांच करने और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने होटल के रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरा और होटल में ठहरने वाले लोगों के आधार कार्ड और विवरण की जांच कर रही है। एसएसपी ने कहा नए वर्ष के जश्न में कोई विघ्न न आये, इसके लिए पुलिस की ओर से पूरी तैयारी की गयी है। पिकनिक स्पॉटों पर पूरी सुरक्षा होगी। साथ ही होटल और रिसॉर्ट की जांच के साथ-साथ देर रात वाहनों की जांच भी लगातार की जा रही है। पुलिस हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रख रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।