New Road Over Bridge to Ease Traffic Congestion in Ramshila-Pretshila Area नए साल में रामशिला-प्रेतशिला मार्ग पर आरओबी की मिलेगी सौगात, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsNew Road Over Bridge to Ease Traffic Congestion in Ramshila-Pretshila Area

नए साल में रामशिला-प्रेतशिला मार्ग पर आरओबी की मिलेगी सौगात

-ओवर ब्रिज का निर्माण होने से आवागमन में होगी सहूलियत, मिलेगी जाम से निजात

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 24 Dec 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on
नए साल में रामशिला-प्रेतशिला मार्ग पर आरओबी की मिलेगी सौगात

शहर के रामशिला-प्रेतशिला मुख्य मार्ग पर नए साल में आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) की सौगात मिलेगी। गया-पटना रेल सेक्शन के रामशिला-प्रेतशिला सड़क मार्ग में ओवर ब्रिज के निर्माण होने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी साथ ही लोगों को जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी। रेल सूत्रों ने बताया कि रेलवे रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना गति शक्ति योजना के तहत रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के रामशिला-प्रेतशिला मार्ग पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद यहां मिट्टी की जांच की जा रही है। गति शक्ति रेल परियोजना के तहत रेल समपार फाटक संख्या- 63/ बी पर गोविंदपुर-छोटकी नवादा से रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर मिट्टी की जांच के लिए नमूना एकत्रित किए जा रहे हैं, जिसे दानापुर रेल मंडल मुख्यालय भेजे जा रहे हैं। गति शक्ति रेल परियोजना के तहत ट्रेनों की स्पीड क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी। गया-पटना सेक्शन के रेल ट्रैक को भी दुरुस्त किया गया है। साथ ही रेल पटरियों को बदलने का काम भी हुआ है।

रामशिला-प्रेतशिला मार्ग के रेल फाटक पर रहती है जाम की समस्या

गया से रामशिला और प्रेतशिला में पिंडदान करने वाले पिंडदानियों व तीर्थयात्रियों का काफी आना-जाना रहता है। पितृपक्ष मेला अवधि में सर्वाधिक भीड़ रहती है। साथ ही इस मार्ग पर आबादी में काफी बढ़ोतरी भी हुई है। इसके अलावे इस यह मार्ग डोभी-पटना फोर लेन सड़क से भी जुड़ गई है। इससे कारण लोगो का आवाजाही काफी बढ़ गया है। वाहनों का आना-जाने से रेल फाटक पर जाम की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में गोविंदपुर रेल फाटक पर आरओबी के निर्माण हो जाने से लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।