ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबोधगया में साढ़े 13 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बीटीएमसी कार्यालय का नया भवन

बोधगया में साढ़े 13 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बीटीएमसी कार्यालय का नया भवन

बोधगया में साढ़े 13 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बीटीएमसी कार्यालय का नया भवन

बोधगया में साढ़े 13 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बीटीएमसी कार्यालय का नया भवन
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 05 Jul 2020 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

महाबोधि मंदिर प्रबन्धकारिणी समिति (बीटीएमसी) कार्यालय के नये भवन का निर्माण पर साढ़े करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। जीर्णोद्धार कार्य के लिए भवन का डिजाइन व प्राक्कलन को फाइनल मंजूरी दे दी गयी है। इस आशय का निर्णय रविवार को बीटीएमसी कार्यालय में आयोजित बोर्ड की तिमाही बैठक में लिए गये। बिहार राज्य पुल निगम लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य कराया जायेगा। कार्यालय भवन के निर्माण पर 13 करोड़ 54 लाख 25 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे। बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नए कार्यालय भवन में मुख्य रूप से प्रतीक्षालय, प्रार्थना हॉल, वीआईपी लाउन्ज, पांच अदद कार्यालय, रिकार्ड रूम, पुस्तकालय, स्टोर रूम, मीटिंग हॉल, रसोई घर, कॉन्फ्रेंस हॉल, भिक्षु आवास, स्ट्रांग रूम आदि बनाये जायेंगे। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एजेंसी को एक माह का समय दिया गया है। इसके पहले निर्माण अवधि तक कालचक्र मैदान, बिरला धर्मशाला सहित किसी भी अन्य एक नजदीकी भवन में बीटीएमसी कार्यालय का अस्थायी संचालन होगा। इसके अलावा अलग-अलग चार तोरण द्वार का जीर्णोद्धार, जातक कथा पैनल की स्थापना, आधुनिक लाइटिंग प्रोजेक्ट व धम्मा प्रेयर व्हील की कार्य प्रगति पर भी समीक्षा की गयी है। डीएम सह कमिटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, सदस्य महाश्वेता महारथी, टी ओकोनोगी व भिक्षु धम्म धीरो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए। बीटीएमसी सचिव के सहायक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि 16 जुलाई को वर्तमान कमिटी का कार्यालय समाप्त हो रहा है। वर्तमान बोर्ड के अंतिम बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। इस बैठक में सचिव एन दोरजी, सदस्य महंथ रमेश गिरी, कृष्णा मांझी व सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें