नए साल में मगध मेडिकल को मिलेगा 30 बेड का आईसीयू
नए साल में मगध मेडिकल को मिलेगा 30 बेड का आईसीयू नए साल में मगध मेडिकल को मिलेगा 30 बेड का आईसीयू

शहर के लोगों को नए साल में मगध मेडिकल में 30 बेड की आइसीयू की सुविधा मिलेगी। अस्पताल के पुराने गायनी वार्ड में लगभग दो करोड़ की लागत से 30 बेड का आइसीयू वार्ड बनाया जा रहा है। इसके बनने से गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में सहुलियत होगी। इसके लिए अस्पताल की ओर से गायनी वार्ड को खाली कराकर संवेदक को जुलाई 2023 में ही दे दिया गया है। मेडिकल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि 30 बेड के इस आइसीयू वार्ड के बन जाने से राहत मिलेगी। वर्तमान में इमरजेंसी विभाग में ऊपर व नीचे मिलाकर 20 बेड का आइसीयू है। यहां गंभीर मरीज को भर्ती कर इलाज किया जाता है। मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर थोड़ी परेशानी होती है और बेड के लिए इंतजार करना पड़ता है। यह वार्ड बन जाने से 50 बेड की आईसीयू की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।
तकनीकी कार्यों से कार्य पूरा होने में हुआ विलंब
मेडिकल अधीक्षक ने बताया कि इस वार्ड का निर्माण पहले ही हो जाना चाहिए था। कुछ तकनीकी कारणों के कारण इसे पूरा होने में थोडी देर हुई है। इसके लिए इसका निर्माण करा रहे संवेदक को पत्र दिया गया है। इसके साथ बीएमएसआईसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन) को भी पत्र दिया गया। इसके बाद कार्य शुरू किया गया है। शीघ्र ही यह वार्ड बनकर तैयार हो जायेगा और नए साल के मार्च-अप्रैल महीने तक इसकी सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।