New 30-Bed ICU Facility to Open at Magadh Medical by New Year नए साल में मगध मेडिकल को मिलेगा 30 बेड का आईसीयू, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsNew 30-Bed ICU Facility to Open at Magadh Medical by New Year

नए साल में मगध मेडिकल को मिलेगा 30 बेड का आईसीयू

नए साल में मगध मेडिकल को मिलेगा 30 बेड का आईसीयू नए साल में मगध मेडिकल को मिलेगा 30 बेड का आईसीयू

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 27 Dec 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on
नए साल में मगध मेडिकल को मिलेगा 30 बेड का आईसीयू

शहर के लोगों को नए साल में मगध मेडिकल में 30 बेड की आइसीयू की सुविधा मिलेगी। अस्पताल के पुराने गायनी वार्ड में लगभग दो करोड़ की लागत से 30 बेड का आइसीयू वार्ड बनाया जा रहा है। इसके बनने से गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में सहुलियत होगी। इसके लिए अस्पताल की ओर से गायनी वार्ड को खाली कराकर संवेदक को जुलाई 2023 में ही दे दिया गया है। मेडिकल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि 30 बेड के इस आइसीयू वार्ड के बन जाने से राहत मिलेगी। वर्तमान में इमरजेंसी विभाग में ऊपर व नीचे मिलाकर 20 बेड का आइसीयू है। यहां गंभीर मरीज को भर्ती कर इलाज किया जाता है। मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर थोड़ी परेशानी होती है और बेड के लिए इंतजार करना पड़ता है। यह वार्ड बन जाने से 50 बेड की आईसीयू की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।

तकनीकी कार्यों से कार्य पूरा होने में हुआ विलंब

मेडिकल अधीक्षक ने बताया कि इस वार्ड का निर्माण पहले ही हो जाना चाहिए था। कुछ तकनीकी कारणों के कारण इसे पूरा होने में थोडी देर हुई है। इसके लिए इसका निर्माण करा रहे संवेदक को पत्र दिया गया है। इसके साथ बीएमएसआईसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन) को भी पत्र दिया गया। इसके बाद कार्य शुरू किया गया है। शीघ्र ही यह वार्ड बनकर तैयार हो जायेगा और नए साल के मार्च-अप्रैल महीने तक इसकी सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।