नेहरू युवा केंद्र की ओर से शनिवार को शहर के नई बाजार में आयोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद दीनानाथ पांडेय, नेहरू युवा केन्द्र के परियोजना पदाधिकारी रूपेश कुमार, बैंककर्मी रामानंद यादव, भाजपा नेता सुशील गुप्ता एंव राजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया ।वक्ताओं ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना, मुद्रा योजना, बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, जैसी प्रमुख योजनाओं पर युवाओं को विस्तार से जानकारी ली। वक्ताओं का कहना था कि राष्ट्र निर्माण स्वयं के निर्माण से ही संभव है, अगर प्रत्येक युवा अपने आप का निर्माण कर लेता है तो निश्चित तौर से वह राष्ट्र का निर्माण होगा। कार्यक्रम में मंतोष कुमार सुमन, राजेश गुप्ता, रंजन कुमार, नवनेश मिश्रा, कर्ण, संजीव कुमार, कुंदन कुमार, रोहित कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल थे।
अगली स्टोरी