ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही बाजारों में दिख रही लापरवाही

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही बाजारों में दिख रही लापरवाही

बिना मास्क के बाजारों और सड़कों पर घूम रहे लोग नगर परिषद ने चलाया मास्क

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही बाजारों में दिख रही लापरवाही
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 22 Jun 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही लोग पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रहे हैं। यह हाल तब जब हाल ही में संक्रमण बोधगया में तेजी से फैला था। संक्रमण की चपेट में आने से कीं लोगों की जान चली गई। इसके बावजूद लोग थोड़ी सी स्थिति सामान्य हुई न कि लोग बाजारों में बिना मास्क के देखे जा रहे हैं। मास्क को लेकर लोगों की यह लापरवाही कोरोना के बढ़ते खतरे की ओर आमंत्रित कर सकती है। हालांकि लोग मानते हैं कि मास्क पहनना जरूरी है। लेकिन लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए एक बार फिर लोगों को सतर्क और जागरूक रहना होगा। न तो बाजारों में भीड़ कम हुई है और न सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं। जिससे लोगों द्वारा एहतियात न बरतने से प्रशासन की चिंता बढ़ सकती है।

बिना मास्क पहने 22 लोगों से वसूला गया 1100 रुपया जुर्माना

मंगलवार को नगर परिषद की कार्यपालक कुमारी हिमानी खुद मास्क जांच करने सड़क पर उतरीं। इस क्रम में कई लोग बिना मास्क के पकड़े गए। कड़ी फटकार के साथ उनसे जुर्माना वसूला गया। बोधगया नगर परिषद लगातार जगह जगह मास्क जांच कर रही है। बावजूद बहुत से लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। ऐसे लोगों से बोधगया नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी ने लोगों से अपील की है कि आपकी लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रित कर सकती है। ऐसे में इसे नियंत्रित करने के लिए मास्क और दो गज दूरी का पालन करना अभी बहुत जरूरी है।व्यवसायिक क्षेत्रों, दुकानों पर भीड़ इकट्ठा न होने दें। कहीं भी अनावश्यक भीड़ न लगने दें और  घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। कनीय अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि 22 लोगों से 1100 रुपया जुर्माना वसूला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें