ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयानीरा केंद्र का किया गया उद्घाटन

नीरा केंद्र का किया गया उद्घाटन

बांकेबाजार और रौशनगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद के द्वारा नीरा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मौके पर बीडीओ अतुल प्रसाद ने कहा...

नीरा केंद्र का किया गया उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 13 May 2022 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बांकेबाजार और रौशनगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद के द्वारा नीरा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मौके पर बीडीओ अतुल प्रसाद ने कहा कि जीविका के माध्यम से नीरा की बिक्री की जाएगी। यहां पर नीरा के कई तरह के फ्लेवर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रगति जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह खजुरिया के तत्वधान में मीरा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। गरीबी उन्मूलन के लिए बिहार सरकार की यह सार्थक पहल है। समूह के सदस्यों के द्वारा सूर्योदय के पहले खजूर और ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतार कर विकृय केंद्र पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों को शुद्ध और कई के फ्लेवर में नीरा उपलब्ध किए गए हैं। बांकेधाम मोड़ के पास राजू किराना स्टोर में शुक्रवार को नीरा की खूब बिक्री हुई। मौके पर बीडीओ अतुल प्रसाद, उज्ज्वल कुमार, राजू प्रजापत समेत जीविका समूह के लोग मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें