ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाइमामगंज में पंचायत प्रतिनिधियों पर बढ़ने लगा नक्सलियों का दबाव

इमामगंज में पंचायत प्रतिनिधियों पर बढ़ने लगा नक्सलियों का दबाव

इमामगंज प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर नक्सलियों का दबिश बढ़ने लगा हैं। इसी कड़ी 19 नंबर को छठ पूजा के दिन विराज पंचायत की मुखिया अंजू कुमारी के घर पर नक्सलियों ने दबिश देकर उसके पति निरंजन...

इमामगंज में पंचायत प्रतिनिधियों पर बढ़ने लगा नक्सलियों का दबाव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 21 Nov 2023 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

इमामगंज प्रखंड में एक बार फिर पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर नक्सलियों का दबिश बढ़ने लगा हैं। इसी कड़ी 19 नंबर को छठ पूजा के दिन विराज पंचायत की मुखिया अंजू कुमारी के घर पर नक्सलियों ने दबिश देकर उसके पति निरंजन कुमार को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में मुखिया पति निरंजन कुमार ने बताया कि 19 नंबर करीब आठ बजे मेरे घर पर चादर ओढ़े हुए दो व्यक्ति आय हैं और वे मेरे बेटा से कहा कि पापा को घर बुलाकर लाओ। जब मैं जब घर से बाहर आया तो वे बोले की दो बार से पत्र भेजे रहे थे। उसका जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद वे लोग बोले कि चलो आगे कुछ बात करनी है। मैने कहा कि आज हम छठ पर्व किए हुए हैं, जिसका प्रसाद बना रहे हैं। इस समय हम कहीं नहीं जाएंगे। इसके बाद ग्रामीणों को जुट जाने के बाद वे मेरा मोबाइल लेकर चले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मुखिया पति निरंजन कुमार के की ओर से बताया कि मेरे घर पर दो व्यक्ति आए अपने आपको नक्सली बताकर मेरा मोबाइल छीनकर लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसकी पड़ताल किया जा रहा हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें