ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागिरफ्तार नक्सलियों को भेजा गया जेल

गिरफ्तार नक्सलियों को भेजा गया जेल

कोबरा बटालियन और बांकेबाजार पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को गिरफ्तार सभी चारों नक्सलियों को शनिवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया...

गिरफ्तार नक्सलियों को भेजा गया जेल
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 24 Feb 2018 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कोबरा बटालियन और बांकेबाजार पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को गिरफ्तार सभी चारों नक्सलियों को शनिवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। नक्सली घटनाओं में संलिप्तता को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के पचमह एवं रौशनगंज थाना क्षेत्र के बिहारगाईं टोला डुमरीगढ़ से न्यू आरसीसी नामक नक्सली संगठन के चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनमें रौशनगंज थाना क्षेत्र के बिहारगाईं के राजेन्द्र प्रसाद, बिहारगाईं टोला डुमरीगढ़ के अरविंद मण्डल और बांकेबाजार थाना क्षेत्र के पचमह गांव के श्रवण पासवान और डुमरिया थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव के पंकज कुमार शामिल थे। इस संबंध में बांकेबाजार एसएचओ शशि कुमार राणा ने बताया कि गिरफ्तार सभी नक्सलियों के पास से दो थर्नट, एक देसी कट्टा, 24 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल, 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक भी बरामद की गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी नक्सलियों से थाने में पूछताछ के बाद व्यवहार न्यायालय में पेश कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें