ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयानक्सल ईलाके के बच्चों ने खेल कुद मे दिखाया जोश

नक्सल ईलाके के बच्चों ने खेल कुद मे दिखाया जोश

नक्सल ईलाके के बच्चों ने खेल कुद मे दिखाया जोशनक्सल ईलाके के बच्चों ने खेल कुद मे दिखाया जोशनक्सल ईलाके के बच्चों ने खेल कुद मे दिखाया जोशनक्सल ईलाके के बच्चों ने खेल कुद मे दिखाया...

नक्सल ईलाके के बच्चों ने खेल कुद मे दिखाया जोश
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 18 Feb 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सल ईलाके के बच्चों ने खेल कुद मे दिखाया जोशफोटो न्युज बाराचट्टी एक संवाददाता - प्रखण्ड मुख्यालय स्थित हाईस्कुल मैदान पर मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल की ओर से नक्सल प्रभावित ईलाके के छात्रों मे जोश भरने के तहत मेगा स्पोर्टस इवेंटस का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ अभियान एसपी ओम प्रकाश सिंह,कोबरा के डिप्टी कमांडेट एम सलेरिया ने किया। प्रतियोगिता मे मैराथन दौड,कब्बडी,बॉलीबॉल,पेंटिग,निबंध,,रस्साकस्सी आदि के मुकाबले हुए जिसमें ईलाके के सात विद्यालयों के छात्रो ने भाग लिया।छात्रों के पांच किलोमीटर मैराथन दौड मे मवि सिन्दुआर के सुभाष कुमार को तीसरा स्थान मिला।लडकिया के तीन किलोमीटर दौड मे सिन्दु्आर की विनिता कुमार को पहला गजरागढ की सालोनी कुमारी को दुसरा,इस्लाम प्रवीन तीसरा,पेंटिग मे बाराट्टी की नेहा पहले,इस्लाम प्रवीन दुसरा,खुशबु कुमारी तीसरे स्थान पर रही।बॉलीबॉल के मैच मे बाराचट्टी विजेता जबकि गजरागढ उपविजेता,कब्बडी मे विजेता कस्तुरवां विद्यालय,उपविजेता बलथर,रस्साकस्सी बालक वर्ग मे बाराचट्टी,बालिका वर्ग मे कस्तुरवां विद्यालय की टीम विजयी रही।निबंध प्रतियोगिता मे बाराचट्टी की काजल को पहला,प्रतिमा को दुसरा,कस्तुरवां की ललीता को तीसरा स्थान मिला।विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि नक्सल ईलाके के छात्रो मे जोश भरने के तहत ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।बाद मे विजयी छात्रों को कैरम वोर्ड,बैग कॉपी सहित कई अन्य सामान देकर पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर एसएसबी के कंपनी कमांडर सोहैल आलम,मुखिया दीनानाथ प्रजापत,जानकी यादव,शिवनाथ पासवान सहित कई थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें