Murder in Meethapur Man Dies After Assault Over Wheat Dispute कोंच: मारपीट में घायल सदुनी पासवान की हुई मौत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMurder in Meethapur Man Dies After Assault Over Wheat Dispute

कोंच: मारपीट में घायल सदुनी पासवान की हुई मौत

कोंच थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव में सदुनी पासवान (48) की मारपीट के बाद अस्पताल में मौत हो गई। विवाद भूना हुआ गेहूं मांगने को लेकर हुआ था। पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 22 March 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
कोंच: मारपीट में घायल सदुनी पासवान की हुई मौत

कोंच थाना क्षेत्र के मीठापुर (कनौसी) गांव में शुक्रवार को हुई मारपीट में घायल सदुनी पासवान (48) की मौत इलाज के दौरान हो गई। सदुनी औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के नैकी गांव का रहनेवाले थे। घटना की वजह भूना हुआ गेहूं देने से इंकार किया जाना है। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने प्रेस वार्ता में बताया कि सदुनी की हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया। अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन और टिकारी एसडीपीओ के नेतृत्व में बनायी गई टीम में कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शामिल थे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के दो घंटों के भीतर सात नामजद् आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में कोंच थाना के मीठापुर गांव के रहने वाले रमेश मिस्त्री, कपिल मिस्त्री, पंचानपुर थाना के तेतारपुर गांव के राजेश शर्मा, जहानाबाद जिला के सकुराबाद थाना क्षेत्र के सोहराय गांव के अभिषेक शर्मा, औरंगाबाद जिला के बंधया थाना के झिकटिया गांव के शिव कुमार, उपहारा थाना के हरिगंवा के पंकज कुमार और अरवल जिला के रामपुर थाना के आकोपुरा गांव के धनंजय शर्मा शामिल हैं। एसडीपीओ ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

भूना हुआ गेहूं मांगने पर हुआ था विवाद

मीठापुर गांव के विवेक कुमार ने प्राथमिकी में कहा है कि गांव स्थित मिडिल स्कूल के सामने पीसीसी सड़क के किनारे पर आग जलाकर गेहूं का बाल भून रहा था। गांव के रमेश मिस्त्री भूना हुआ गेहूं मांगने आया। इंकार करने पर सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। बीच - बचाव करने आये विवेक के फुफा सदुनी पासवान को लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। इलाज के लिए सदुनी को एएनएमएमसीएच, गया ले गया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।