ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामारे गए किसान के आश्रितों को सांसद ने एक-एक लाख का दिया चेक

मारे गए किसान के आश्रितों को सांसद ने एक-एक लाख का दिया चेक

मारे गए किसान के आश्रितों को सांसद ने एक-एक लाख का दिया चेक

मारे गए किसान के आश्रितों को सांसद ने एक-एक लाख का दिया चेक
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 22 May 2020 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंदुआरी गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों से गुरुवार को औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह व अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा ने मुलाकात की। साथ ही इस हृदयविदारक घटना पर दुःख जताते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने मारे गए किसान उदय शर्मा व गिरजेश कौशिक के आश्रितों को एक-एक लाख का चेक देकर आर्थिक सहायता किया। वहीं गोलीकांड में घायल श्रीनाथ शर्मा के परिजन को 25 हजार व वीरेन्द्र शर्मा को दस हजार का आर्थिक सहायता दी। सांसद ने कहा कि इस घटना की जितनी भर्त्सना की जाए,वह कम है। साथ ही स्पीडी ट्रायल के तहत दोषियों को सजा दिलाने की बात कही। पूर्व मुखिया पतिराम शर्मा ने बताया कि सांसद ने मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता व नौकरी के लिए गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार व डीजी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस बात की जानकारी मृतक के आश्रितों से मिलने के दौरान दी। बता दें कि छह मई को सिंदुआरी गोलीकांड में दो किसान मारे गए थे और दो किसान गोली लगने से घायल हो गए थे। इस मौके पर भाजपा के वरीय नेता अनिल शर्मा, कोंच उत्तरी मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, मुरारी शर्मा, मंजीत कुमार सिंह, संजय कुमार उर्फ बब्लू, पूर्व मुखिया पतिराम शर्मा, पैक्स अध्यक्ष अजित कुमार, हृदय शर्मा, श्रीनिवास कुमार, दिनेश सिंह विशैन, जितेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें